
Tik Tok एक चीन के सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वार बनाया हुआ चाइनीस सोशल ऐप है जिसे भारत में लाया गया था टिक टोक ने संपूर्ण भारत में अपने छवि को अच्छी तरह से बना लिया था, इस ऐप का भारत में काफी हद तक यूजर्स थे। टिक टोक के भारतीय यजर्स ने मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी से अपने अपने अकाउंट बनाए हुए थे।
ऐसा क्या हुआ कि भारत मे चाइनीस ऐप टिकटोक को बंद करना पड़ा।
दोस्तों आपके जनकारी के लिए बता दूं कि वर्तमान समय में टिकटोक भारत में पूरी तरह से बंद है। ऐसा क्या हुआ कि भारत में टिकटोक पर प्रतिबंध लगाना पड़ा।
जब भारत और चीन के सैनिकों के बीच सीमा-विवाद को लेकर आपस में हिंसक झड़प हुआ था जिसमें चीन और भारत के सैनिक शहीद हो गए थे इसलिए भारत सरकार के सुरक्षा एवं गोपनीयता परिषद ने यह कहकर भारत में टिकटोक को बंद कर दिया की टिकटोक के मध्यम से तथा टिकटोक कंपनी भारतीय यूजर्स के पर्सनल डाटा को लिक करता है जो भारत के लिए खतरा का संकेत है।
भारत में टिकटोक को वर्ष 2020 के जून माह में बंद कर दिया गया था। इस कारण से भी भारत सरकार ने भारत में टिकटोक को बंद किया की भारतीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। तथा टिकटोक को भारतीय प्ले स्टोर से हटाया गया।
कुल कितने चाइनीज ऐप को भारत में बंद किया गया था।
दोस्तों टिकटोक एप के साथ-साथ जून 2020 में भारत के मोदी सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने टिकटोक के साथ साथ लगभग 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया। यह सभी ऐप भारतीय डाटा के लिए खतरा का संकेत था। इन सरी एप्स जरिए भारतीय यजर्स अपने-अपने डाटा को डाले हुए थे। इन सारे ऐप्स चीन को काफी मुनाफा हो रहा था। इस एप्स जारी चीन अपने बिजनेस को भारत में विस्तार कर रहा था। इन से भारतीय यूजर्स को भी आय का साधन बना हुआ था। टिकटोक पर शॉर्ट वीडियो बनाकर हर कोई वायरल हुआ करते थे अपनी पहचान बनाया किया करते थे।
टिकटोक कंपनी ने भारत में प्रतिबंध टिकटोक के बारे में क्या कुछ कहा।
दोस्तों सूत्रों के माने तो टिकटोक कंपनी ने साफ-साफ शब्दों में कहां है कि भारत सरकार द्वारा भारत में लगाए गए प्रतिबंध को मैं मानता हूं।
टिकटोक के भारत में वापसी को लेकर टिकटोक कंपनी काफी कोशिश कर रहा है उसे आशा है कि भारत सरकार से परमिशन मिल जाए की टिकटोक को पहले की तरह फिर से संचालित किया जाए जिससे दोनों देशों की संबंध तथा बिजनेस में विस्तार किया जाए।
वर्तमान मैं बात करूं तो टिकटोक भारत के ना तो प्ले स्टोर पर है और ना ही एप्पल प्लेस्टोर पर।
- टिकटोक कंपनी ने यह भी कहा है कि मैं भारत सरकार के ऑर्डर को मानता हूं उनके ऑर्डर का उल्लंघन नहीं करूंगा।
हो सकता है आने वाले समय में भारत और चीन के बीच एक समझौत जिससे भारत और चीन का संबंध मजबूत हो इसके बाद भारत सरकार और चीन की सरकार सारे शर्तों को सारे नियमों के तहत जिससे भारत की गोपनीयता, भारतीय यूजर्स के डाटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्त नियम के तहत टिकटोक को भारत में प्रवेश करने का एक और फिर से मौका मिल पाए, क्योंकि हाल ही में भारत और अमेरिका का संबंध सही नहीं चल रहा है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अधिक से अधिक ट्रैफिक टैक्स जो लगाया है। इसलिए हो सकता है भारत और चीन दोनों आपस में अपना संबंध मजबूत करें।
इसी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं दोस्तों मैं टिकटोकक बारे में कुछ सामान्य जानकारी ही साझा किए हैं अधिक जानने के लिए आप हमें फॉलो कर सकते ह

Leave a Comment