Latest News

Milk Price : नया नियम से दूध दम हुआ सस्ता अब 1 लीटर दूध खरीदें मात्र ₹30 में

 

Milk Price : नया नियम से दूध दम हुआ सस्ता अब 1 लीटर दूध खरीदें मात्र ₹30 में

Milk Price : जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हमारे हमारे भारत देश में जीएसटी में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिला है यानी कि खाने पीने की समान में अब सभी व्यक्तियों के लिए जीएसटी चार्ज काम भरना पड़ेगा यानी कि यदि आप डेली दूध खरीद तो अब आपके शहर में मात्र ₹30 में 1 लीटर दूध मिलाने वाला है खास करके यदि आप डैडी के माध्यम से दूध कहीं भी खरीदते हैं तो अब आप कम बजट में 1 लीटर दूध को प्राप्त कर कर सकते हैं तो इसलिए के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिलने वाला है तो इस को आप लोग पूरा पढ़े|

जीएसटी काम करने से मिली लोगों की बहुत बड़ी राहत

जीएसटी कम करने से लोगों में बहुत बड़ी खुशी नजर आ रहा है यानी कि जीएसटी के कारण बहुत सारे लोगों को कुछ भी सामान खरीदने में काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब आपको जीएसटी बिल्कुल भी नहीं देना है और आप अपना सामान का खरीदारी बेगर जएसटी दिए हुए कर सकते हैं कर सकते हैं, केंद्र सरकार ने जितने भी उपयोगी सामान है सभी में जएसटी काम कर दिया गया है पहले आपको कोई भी समान खरीदारी करने पर 28 परसेंटेज का जीएसटी देना पड़ता था लेकिन इसे घटा करके 12 परसेंटेज कर दिया गया है जिससे आपको कोई भी चीजें खरीदारी करने में ज्यादा जीएसटी नहीं भरना होगा और लोगों में बहुत बड़ी राहत भी देखने को मिलेगा , वही कंपनियों की मार्केट में बिक्री भी काफी ज्यादा देखने को मिलेगा जो कि आम लगों के साथ साथ यहां पर कंपनी का अभी बड़ा फायदा होने वाला है|

जीएसटी कम होने पर अब आप बहुत ही सस्ता दाम में दूध की खरीदारी कर सकते हैं यदि आपके शहर में दूध का रेट₹30 लीटर है तो अब आप उसे मात्र₹25 प्रति लीटर में खरीदारी कर सकते हैं या फिर आपके शहर में दूध का दम ₹60 लीटर है तो उसे आप मात्रा आप ₹55 आप प्रति लीटर देकर के खरीदारी कर सकते हैं और जानकारी के लिए बता दे की दूध का रेट सभी शहर में अलग-अलग है

कितना परसेंटेज देना पड़ेगा GST

खाने से लेकर पीने तक के समान में अब आपको बहुत कम जीएसटी देना पड़ेगा, दूध दही, बिस्किट, चॉकलेट, आइसक्रीम, चावल दल, साग ,सब्जी, तेल, प्याज, आलू, साबुन, कोल्ड ड्रिंक, कपड़ा, फल, गाजर, नींबू, केला, काजू, किसमिस, इत्यादि यह सभी सामान में आपको सिर्फ 4 परसेंटेज का जीएसटी देना पड़ेगा और इसकी शुरुआत आपको नवरात्रि के शुभ अवसर पर देखने को मिलेगा यानी नवरात्रि मेला 22 सितंबर से स्टार्ट होने वाला है तो जीएसटी का नया नया भी नवरात्रि के पहले दिन से देखने कोमल जाएगी|

गाड़ी का खरीदारी करने पर कितना लगेगा जएसटी

यदि आप गाड़ी का खरीदारी करना चाहते हैं तो इसके लिए जीएसटी नियम बनाया गया है जैसे कि आप दो पहिए वाहन का खरीदारी करते हैं तो पहले आपको 28 परसेंटेज का जएसटी भरना पड़ता था लेकिन इसे भी घटा करके 18 परसेंटेज कर दिया गया है यानी की आप 350 सीसी के नीचे बाइक का खरीदारी करते हैं तब आपके लिए यह नियम लागू होता है यदि आप 350 सीसी के ऊपर गाड़ी का खरीदारी करने पर अलग जीएसटी नियम बनाया गया है|

यदि आप चार पहिया वाहन में 350 से ऊपर सीसी का गाड़ी खरीदने है तो 40 परसेंटेज का जीएसटी भरना पड़ सकता है और साथ में यहीं पर आपको 5 परसेंटेज का टैक्स भी लगेगा| ट्रैक्टर की खरीदारी पर भी यही नियम लागू होता है या फिर ट्रक का भी खरीदारी करते हैं तो 40 परसेंटेज का जीएसटी भरना पड़ सकता है| हानिकारक पदार्थ के लिए भी से यही नियम रखा गया है| दारू, तंबाकू, सीक्रेट, गुटखा, पान मसाला, इत्यादि के खरीदारी पर 40 परसेंटेज का ही जीएसटी लगेगा|

 

Leave a Comment