Government News

Lado protsahan Yojana 2025

Lado protsahan Yojana 2025, अब बेटियों को मिलेगा 1.5 लाख रुपए की सहायता जानिए पूरी खबर और ऐसे करें आवेदन

Lado protsahan Yojana 2025, अब बेटियों को मिलेगा 1.5 लाख रुपए की सहायता जानिए पूरी खबर और ऐसे करें आवेदन

 

 

Lado protsahan Yojana :- बेटियों को जन्म प्रोत्साहन करने के लिए और उनके जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू किया है । इस योजना में बेटियों को जन्म से लेकर 21 साल तक 1.5 लाख रुपया की आर्थिक सहायता सरकार करेगी । और यह राशि आपको सीधे बैंक खाते में भेज दी जाती है जिससे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो । पहले इस योजना में 1 लाख रुपए दी जाती थी लेकिन अब उसे बढ़ा दिया गया है. और इस आर्थिक सहायता से आप अपनी बेटियों को सही से पालन पोषण कर सकेंगे और उससे आगे बढ़ा सकेंगे ।

लाडो प्रोत्साहन योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि किस्तों के माध्यम से बेटियों को शिक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा में मजबूती मिलती है जो कि यह बहुत ही अच्छा है । जन्म के हिसाब से मिलने वाली पहली किस्त को लेकर 21 वर्ष की उम्र पूरी होने तक दिया जाने वाला आखिरी किस्त बेटियों के लिए एक आर्थिक मजबूत सहायता बन जाती है इस पर सिर्फ बाल विवाह पर रोक नहीं लगती है बल्कि समाज में बेटियों के प्रति जो बाल विवाह की सोच होती है वह बदलता है और बदलना भी चाहिए ।

 

 

क्या-क्या लाभ मिलता है लड्डू प्रोत्साहन योजना से

 

 

लाडो प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि बेटियों को आर्थिक सुरक्षा और और शिक्षा में आगे बढ़ना । इस योजना के अंतर्गत हर पात्र परिवार को बेटी के जन्म से लेकर उसकी 21 वर्ष की आयु तक पूरे 1.5 लाख रुपए की सहायता किस्तों पर दी जाएगी । राशि की सहायता से आप अपने बेटियों को सही से आगे बढ़ा सकेंगे । और इसका सहायता अलग-अलग चरणों में किया जाता है. सबसे पहले बेटी के जन्म लेते ही पैसा दिया जाता है फिर उसके पढ़ाई और उम्र के अनुसार आगे की किस्त दिया जाता है जो की बहुत ही अच्छा है । जैसे-जैसे बेटी आगे बढ़ती है वैसे ही राशि भी दी जाती है. और इससे बेटी की पढ़ाई रुकने की संभावना भी कम होती है. इससे बेटियां अपनी स्वास्थ्य शिक्षा मैं आत्मनिर्भर बन सकती है. बेटियों को समय-समय पर मिलने वाली राशि से उनके परिवार भी पढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं और उन्हें आगे बढ़ते हैं । जब बेटी की उम्र 21 वर्ष हो जाती है तो उसे एक बड़ी राशि दी जाती है जिससे वह अपनी पढ़ाई जारी रख सकेगी और आत्मनिर्भर बन सकेगी और किसी काम की शुरुआत कर सकेगी । और यह योजना बेटियों को मजबूत बनाने में काम आएगी । इस योजना के अंतर्गत कब-कब कितना राशि प्राप्त होती है यह जानने के लिए आप नीचे का लाइन पढ़े ।

 

 

चरण ( stage ) मिलने वाली राशि ( ₹ )

 

 

• बेटी के जन्म पर – 5,000

• 1 वर्ष की आयु – 5,000

पूरी होने पर

• पहली कक्षा में प्रवेश पर – 10,000

• छठी कक्षा में प्रवेशपर – 15,000

• दसवीं कक्षा में प्रवेश पर – 20,000

• 12 वीं कक्षा में प्रवेश पर – 25,000

• 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर – 70,000

• कुल राशि – 1.50,00

 

 

लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

 

• लाडो प्रोत्साहन सहन योजना का लाभ केवल राजस्थानी महिला को दिया जाएगा

• इस योजना के अंतर्गत केवल वही बेटियां शामिल होगी जिनका जन्म 1 अगस्त 2024 के बाद हुई है इसके पहले वाले इसका लाभ नहीं ले सकेंगे

• इस योजना का लाभ केवल गरीब परिवार की बेटियों को ही दिया जाएगा

• इस योजना के अंतर्गत परिवार की केवल दो बेटियों को ही लाभ दिया जाएगा

• लाभार्थी परिवारों को इसका लाभ उठाने के लिए ए जाति निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए

• जिस परिवार की आई अधिक है या फिर जो उच्च वर्ग में आते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा

 

लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए दस्तावेज कौन-कौन लगेगा जानिए

 

• बेटी का जन्म प्रमाण पत्र

• माता या पिता का आधार कार्ड

• निवास प्रमाण पत्र

• जाति प्रमाण पत्र

• आय प्रमाण पत्र

• जन आधार कार्ड

• बैंक खाता वितरण

• मोबाइल नंबर

• बालिका का हेल्थ कार्ड या ममता कार्ड

• पासपोर्ट साइज फोटो

Leave a Comment