Daily News Latest News

JIO ने लाया अब तक की सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान अगस्त 2025।

    • JIO ने लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान….

JIO अगस्त 2025 प्लान क्या हैं?

  • JIO प्लान की बात करें तो विभिन्न प्रकार की अपडेट सामने निकल के आइए है ।
  • JIO 1.5 GB डेटा दैनिक के साथ विभिन्न प्रकार कि प्लान है जिसमें 28 दिन वाले जो कि 299 रुपया दिया गया है। अर्थात 299 रुपए के रिचार्ज करने पर
  • जिओ यूजर्स को डेढ़ जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा वह भी पूरे 28 दोनों के लिए वैध रहेगा।
  • यदि जिओ यूजर्स 239 रुपया वाला प्लान से रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें कुल 22 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.GB  डाटा तथा ऑल लिमिटेड कॉल्स एसएमएस ।
  • जो भी jio यूजर्स जियोसावन प्रो का लुप्त उठाना चाहते हैं उस यूजर्स को 329 वाला प्लान लेना पड़ेगा जिसमें उन्हें 28 दिनों तक डेढ़ जीबी डटा तथा अनलिमिटेड कॉल्स एसएमएस शामिल है।
  • यदि कोई भी जिओ यूजर्स 479 से रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें जिओ की तरफ लिमिटेड कॉल्स एसएमएस पुरे 56 दोनों तक इनका लाभ उठा सकते हैं।
  • यदि जिओ यूजर्स 579 रुपया वाला पलान लेता है तो उन्हें जिओ के तरफ से पूरे 56 दिनों तक डेढ़ जीबी डटा अनलिमिटेड कॉल्स एसएमएस तथा अतिरिक्त ओट का लाभ शामिल हैं।
  • जिओ के पास पूरे 84 दिन वाले प्लान भी है यदि कोई जिओ यूजर्स इस प्लान को लेट है तो उन्हें प्रतिदिन डेढ़ जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, एसएमएस, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा तक की लाभ ले सकता है पुरे 395 रुपए के साथ।
  • यदि जिओ यूजर्स जिओ क्लाउड का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, हाई स्पीड डेढ़ जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, तथा एसएमएस के सथ 799 रुपया का पलान लेना होगा।

नोट : जिओ यूजर्स को बता दो की यदि आप जियो से रलेटेड जानकारी लेना चाहते हैं तो आप My jio APP का भी उपयोग कर सकते हैं।

रिलायंस कंपनी भारत में अपनी छवि को पॉजिटिव तथा सबसे अच्छा डिजिटल सेवा प्रधान करने में सबसे सफल रहा है जो हर किसी को , हर जगह , हर चीज को जोड़ने का कम करता है।

लगभग 50 करोड़ से भी ज्यादा भारतीय नागरिकों को , समुदायों को , व्यापारों को एक बेहतरीन सा बेहतरीन डिजिटल सुविधा प्रदान किया है। जिओ इंडस्ट्री का कहना है कि मैंने भारत जैसे बड़े देश के बड़े बाजारों मे पारिस्थितिक तंत्र का लाभ उठते हुए नए-नए तरीके सुविधा तकनीकी के विकास में विकास करने का काम किया हूं।

JIO के जबरदस्त मिशन को जान क्या रहने वाला है?

  • हर चीज को, हर किसी को, हर जगह से जोड़ना।
  • जिओ इंडस्ट्री एक डिजिटल भारत को बेहतर बनाने के लिए एक अच्छे प्लेटफॉर्म बनाने का पूरी तरह प्रयास कर रहा है तथा सफल भी हो रहा है।
  • जिओ ऑनलाइन डिजिटल के माध्यम से हर एक दूसरे को आपस में कनेक्टिविटी देने का काम कर रही है।

पुराने नंबर के समान नए नंबर कैसे बुक करें?

  • जिओ यूजर्स अपनी पुरानी नंबर के समान नया नंबर बुक कर सकते हैं, क्या होता है कि कभी-कभी यूजर्स के सिम खो जाते हैं, सिम खराबहो जाते हैं या अन्य प्रॉब्लम की वजह से उनका सिम खराब हो जाता है तो उन्हें बड़ी मुश्किल की सामना करना पड़ता है क्योंकि वह नंबर उनके रिश्तेदार, दोस्तों ,ऑफिस ,स्कूल, कॉलेज ,  नौकरी डॉक्यूमेंट,पेमेंट डॉक्यूमेंट , बैंक, एटीएम इत्यादि में शामिल होते हैं
  • सबसे पहले ओटीपी का उपयोग करके अपना वर्तमान मोबाइल नंबर सत्यापित करें
  • मिलन नबर विकल्प बॉक्स को दखें उसमें से किसी एक को चुने
  • चुने हुए नंबर को बुक करें तथा उसे फ्री में अपने घर तक मंगवा सकते हैं।

जिओ स्टार्टर पैक जिसको चाहे उसे आप दे सकते हैं कैसे?

  • जिओ स्टार्टर पैक किसी दूसरे को देना बहुत ही आसन है लेकिन आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा और आसानी से स्थानांतरित हो जाएगा ।
  • सबसे पहले आपको माय जिओ एप पर जाना होगा यहां से आपको वाउचर  पर जाना होगा
  • फिर वहां से आपको जिओ स्टार्टर पैक खोज कर ट्रांसफर पर क्लिक करे
  • आप जिसे आप स्थानांतरण करना चाहते है उसका मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • जिसके साथ ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

एक नजर में 5G इंटरनेट जिओ सेइंटरनेटसुविधा

  • 5G इंटरनेट सुविधा प्रतिदिन भारत में अपना विस्तार बढ़ा रही है फरवरी 2025 तक लगभग 806 मिलियन यूजर्स तक यह सुविधा पहुंच गया है ।
  • वर्तमान अपडेट के अनुसार जिओ अपनी स्थापना के बाद लगभग 60 से 65% मोबाइल डाटा ट्रैफिक में महत्वपूर्ण योगदान देने  में सक्षम हुआ है।

जिओ फइबर के महत्वपूर्ण तथ्य को जाने!जब

  • जब से जिओ फइबर की शुरुआत हुई है तब से 5G इंटरनेट सुविधाओं का आनंद यूजर्स अच्छी इंटरनेट स्पीड के साथ ले रही है।
  • डिजिटल दुनिया में काफी सुधार देखने को मिला है कुछ उदाहरण के रूप में बात कर ले तो
  • शिक्षा में छात्रों को तथा शिक्षकों को या शिक्षा से सबंधित संस्थाओं को काफी मदद मिली है और सुविधा भी मिली है तथा लगभग लगभग छात्र-छात्राओं तथा शैक्षिक संस्थानो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है।
  • यहां तक की स्वास्थ सेवाओं में भी हाई स्पीड जिओ फाइबर इंटरनेट की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।
  • कृषि के क्षेत्र भी Jio fibre internet की योगदान रहा है।

भारत के मीडिया क्षेत्र में jio का प्रभाव को जाने!

  • Jio ने भारत में मीडिया केक्षेत्र में गहरा प्रभाव डाला है। एक नई दिशा की ओर ले गया है।
  • मोबाइल कनेक्टिविटी प्लान, ग्राहक को अच्छी सुविधा, पूरे 24 घंटा वाली सेवाएं प्रधान करने का काम किया है।

Leave a Comment