Latest News

Dream11 इन कारणों से बैन हुआ।ब्रेकिंग न्यूज आप जन कर चौक जायेंगे।

Dream11 इन कारणों से बैन हुआ।ड्रीम11 ब्रेकिंग न्यूज ।सूत्रों के हवाले से आई WHO का चौंकाने वाली स्टेटमेंट। अब क्या होगा?

जैसा कि आप लोग जानते है कि Dream 11 बैन हो चुका हैं, दिनांक 20 अगस्त 2025 को ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को भारतीय लोक सभा में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने पेश किया जिसे बहुमत मिलने के बाद  इस ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को भारत के उच्च सदन में लाया गया जिसे दिनांक 21 अगस्त 2025 को भारतीय उच्च सदन में लाया गया तथा प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग सिस्टम बिल को पारित किया गया। अंत में वर्तमान भारतीय रष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा 22 अगस्त 2025 को इस गेमिंग बिल पर सहमति मिली अर्थात यह बिल कानून बन चुका है |

इन चार कारणोसे बैन हुई dream11

 

  1. सूत्रों के माने तो लगभग 40 से 45 करोड लोग dream11 ऑनलाइन गेमिंग से प्रभावित है तथा इन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा है |
  2. माननीय मंत्री वैष्णव जी का कहना है कि dream11 ऑनलाइन मनी गेम से लोगो मे बड़ी समस्या पैदा हुई है कि लोगों का एकत्रित रुपया बेवजह बर्बाद हो रही है|
  3. dream11 गेम्स या अन्य ऑनलाइन गेम्स की वजह से लोगो की मानसिक स्थिति तथा उसके बचत पर गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और इससे लगों को गलत लत लत लग रहा है|
  4. WHO ने भी dream11 या अन्य ऑनलाइन मनीगेम्स का समर्थन करने के पक्ष मे असमर्थ है

Dream 11 ऑनलाइन मनी गेम्स के कुछ सख्त नियम

  •   वैसा ऑनलाइन गेम्स जिसमें मुद्रा की कोई चर्चा नहीं हो उन गेम्स को सरकार सपोर्ट कर रही है।
  • वैसा गेम मालिक जो मुद्रा वाली गेम भारत में लता हो उसे 50 लख रुपया तथा 2 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है।
  • ऑनलाइन भारतीय मुद्रा या अन्य मुद्रा वाले गेम का प्रचार करने वाले मालिक के ऊपर 3 साल का जेल तथा एक करोड रुपया तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
  • ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पूरी तरह से बन कर दिया गया है।
  • ऑनलाइन गेम्स को चलाना, प्रचार करना तथा विज्ञापन करना भारत में गैरकानूनी है।

इन सभी करण से dream11 ने अपने इस कारोबार को बंद करने की फैसला लिया है।

  • सूत्रों को माने तो सीईओ बताया कि अब हमारे पास कोई कानूनी सपोर्ट नहीं रह गया है, जिसके सहारे ऑनलाइन मनी गेम्स को भारत में चालू रखा जाए।
  • जिस गेम्स में किसी भी प्रकार का भारतीय मुद्रा या अन्य मुद्रा नहीं लगता हो  जैसे की फ्री फायर गेम को भारत में समर्थन मिला है।

Leave a Comment