Recruitment Jobs News

District Court Bharti : जिला कोर्ट मे सीधी भर्ती न परीक्षा न इंटरव्यू न फीस सैलरी 28000 महीना

जिला कोर्ट सीधी भर्ती:  दोस्तों समय समय पर हम आपके लिए नौकरियों से जुड़ी सारी जानकारी देते रहते हैं। एक से एक अच्छी नौकरी जिनसे आप अपने नौकरी पाने का सपना साकार कर सकते हैं। हाल ही में जिला कोर्ट की तरफ से सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए न आपको परीक्षा देनी है न ही आपको इसमें अप्लाई करने के लिए किसी भी तरह का कोई  शुल्क नहीं देना है इसमें आपको सिर्फ अप्लाई करना है और सीधी भर्ती के जरिए आपको इसमें चयनित किया जायेगा। कैसे आपको इसमें अप्लाई करना है तथा इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी आइये हम आपको बताते हैं।

district court bharti

district court bharti

District Court Bharti

तो दोस्तों इस जिला कोर्ट की सीधी भर्ती में आपको स्टैनोग्राफर के पद के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है। जी हां स्टोनोग्राफर यानि आशुलिपिक ग्रेड ||| के पद के लिए आवेदन निकाले गये है। तो यदि आपने स्टैनोग्राफी सीख रखी है तो आप इस पद के लिए सीधा अप्लाई कर सकते हैं। योग्यता, उम्र, समय सीमा तथा सैलरी क्या कितनी मिलेगी आइये इस बारे में आपको जानकारी देते हैं।

  • आयु सीमा  – 01/01/2025
  • न्यूनतम उम्र – 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र – 37 वर्ष ( उम्र में छूट नियमों के अनुसार )

जिला कोर्ट भर्ती चयन प्रक्रिया

जैसा कि हमने पहले ही बता दिया है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह की परीक्षा नहीं पास करनी है लेकिन आपको इसके लिए स्टैनोग्राफी सीखी रहनी चाहिए। इसमें चयन की प्रक्रिया आपके शार्टहैन्ड टेस्ट पर निर्भर करती है।

  • शार्ट हैन्ड टेस्ट – 80 शब्द प्रति मिनट ( English) , तथा टाइपिंग स्पीड – 20 शब्द प्रति मिनट मांगी गई है।

जिला कोर्ट भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेज

2 फोटो, मार्कशीट, आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रूफ, जाति प्रमाणपत्र ये सारे दस्तावेज के साथ ही आपको एक फार्म लेना है जिसको आपको स्वयं ही भरना है तथा उसे डाक के जरिए आपको भेजना है। तो सबसे जरूरी बात आपको बता दें कि ये आवेदन भटिंडा कोर्ट की तरफ से मांगे गये हैं तो यदि आप शार्टहैन्ड सीख चुके हैं और आशुलिपिक के पद पर खुद को चयनित देखना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर है। आपको बस भटिंडा कोर्ट की वेबसाइट पर जाना है वहां से फार्म का प्रिंट लेना है और उसको भर देना है साथ ही आपको जरूरी दस्तावेज जो ऊपर बताए गये है उनके साथ ही डाक द्वारा भेज देना है।

  • फार्म भेजने का पता – Office of the District and Sessions Judge Bathinda Punjab, 151001.
  • निर्धारित नौकरी समय सीमा – 6 माह (  6 माह के बाद भी आपके कार्ट को देखते हुए आपको परमानेंट भी रखा जा सकता है)

Leave a Comment