Government News

Bihar Labour card Yojana payment check 5000 kaise kare online

Bihar Labour card Yojana payment check 5000 kaise kare online: बिहार लेबर कार्ड से पैसा मिलाया नहीं ऐसे चेक करें 

 

Bihar Labour card Yojana payment check 5000 kaise kare online: बिहार लेबर कार्ड से पैसा मिलाया नहीं ऐसे चेक करें

 

बिहार लेबर कार्ड: बिहार सरकार द्वारा बिहार के मजदूरों के लिए चलाई गई लेबर कार्ड योजना ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है। अगर आपने भी यह कार्ड बनवाए होंगे तो आपको यह जानना जरूरी है कि आपके खाते में अभी तक पैसा आया है या नहीं सरकार इसको चेक करने के लिए नए लिंक जारी किया है जिसका नाम DBT Payment Check Link है, जिससे आप घर बैठे मोबाइल के जरिए बड़े ही आसानी से स्टेटस देख सकते हैं कि आपके पास पैसा आया है या नहीं।

 

हम आपको बता दें कि इस योजना का लाभ वैसे मजदूरों को दिया जाता है जो बिहार श्रम विभाग में पंजीकृत है। यह राशि सीधे आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है जिससे आपको कोई भी दिक्कत होगी सामना नहीं करना पड़े। अब बात आता है कि इसे कैसे चेक किया जाए और किस वेबसाइट से इसकी पूरी जानकारी आपको मिल सकती है।

 

मुख्य अंश

 

वितरण की जानकारी

 

• योजना का नाम – बिहार लेबर कार्ड योजना 2025

• कुल राशि – ₹5000

• लाभार्थी – पंजीकृत मजदूर ( लेबर कार्ड धारक )

• जारी विभाग – बिहार श्रम संसाधन विभाग

• पेमेंट माध्यम – DBT ( Direct Bank Transfer )

• स्टेटस चेक लिंक – अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से

 

बिहार लेबर कार्ड ₹5000 पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें.?

 

सबसे पहले आपको बिहार लेबर कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद, Payment Status या DBT Status Check वाले विकल्प पर क्लिक करे, अब आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें फ्री डालने के बाद सबमिट करते ही आपके सामने पेमेंट डीटेल्स खुल जाएंगे। अगर आपका भुगतान स्वीकृत दिख रहा है तो आपके बैंक खाते में 5000 जल्द ही ट्रांसफर हो जाएंगे।

 

बिहार लेबर कार्ड से मिलने वाले मुख्य लाभ 

 

• पंजीकृत मजदूर को 5000 तक की सहायता राशि मिलेगी।

• परिवार के लिए मेडिकल शिक्षा और मृत्यु सहायता योजनाएं।

• इससे ऑनलाइन आवेदन और स्थिति देखने की सुविधा।

• सीधा बैंक खाते के माध्यम से भुगतान।

 

निष्कर्ष 

 

बिहार लेबर कार्ड योजना 2025 के तहत सभी मजदूरों को 5000 की सहायता राशि का लाभ उठाने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। जिन सभी श्रमिकों का पेमेंट अभी तक नहीं आया है वह नए जारी लिंक से अपना पेमेंट स्टेटस चेक करें। अगर वहां पर चेक करने के बाद ”Approved” दिख रहा है तो तू राशि जल्द ही आपके खाते में पहुंच जाएगी।

 

• बिहार लेबर कार्ड की राशि कब मिलती है.?

बिहार लेबर कार्ड की राशि सरकार की द्वारा पत्र मजदूरों के बैंक खाते में ₹5000 DBT के माध्यम से भेज दिया जाता है।

 

• पेमेंट स्टेटस कहां से चेक करेंगे आप

पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए बिहार श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट या फिर PFMS पोर्टल पर जाकर आपको पेमेंट चेक करना है।

 

• अगर पेमेंट नहीं आया है तो शिकायत कैसे दर्ज करें

अगर पेमेंट नहीं आया है तो शिकायत श्रम कार्यालय में संपर्क करें या शिकायत दर्ज करें।

 

• नए लिंक कहां जारी हुआ है.?

नए लिंक बिहार सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर एक्टिव किया गया है जहां से आप सीधा स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपका पैसा आया है या नहीं।

 

तो दोस्तों आज आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया है कि आप लेबर कार्ड का किस तरह से पैसा उठा सकते हैं या फिर पैसा नहीं मिला है तो आपको कैसे पैसा मिलेगा, इसलिए इसमें मैंने आपको पूरी अच्छी तरह से जानकारी दे दी है, की आपको कैसे पैसा मिलेगा और नहीं मिला है तो आप शिकायत कैसे दर्ज करेगा। तो फिलहाल आज के लेख में इतना ही चलिए फिर से मिलते हैं अगले लेख में हम सभीलोग।

Leave a Comment