
वर्तमान सरकार मोदी सरकार ने कर दिया है बड़ा सा ऐलन। अब बेटियों की माता-पिता को उनके शादी के लिए ज्यादा कुछ सोचेने की जरूरत नहीं। बेटियों के माता-पिता का परेशानी अब मोदी ने दूर कर दया। क्योंकि मोदी सरकार ने बेटियों को शादी दे रहे हैं लाखों रुपए का पैकेज। सभी गरीब माता-पिता को अपनी बेटी की शादी करने के लिए मोदी सरकार दे रही है लाखों रुपए की सहायक राशि। मोदी उन माता-पिता को पैकेज देने जो माता-पिता काफी गरीब हैं जिसका आर्थिक स्थिति सही नहीं है जिनका परिवार में कमानेवाला या आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला कोई नहीं है उसके लिए बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है।
LIC कन्यादान को समझे
एक बीमा योजना है जो एक तरह के लाइफ इश्योरेंस सिस्टम है या पॉलिसी हैं। यह पॉलिसी या बीमा भारत के नागरिकों के लिए अर्थात भारत के वैसे बेटियों के गरीब माता-पिता को काफी लाभ पहुंचाने जा रहा है, इस पॉलिसी के जरिए भारत के गरीब माता-पिता जिनकी बेटियां हैं जो शादी के लायक हो गई है, उन्हें काफी आर्थिक सहयोग प्रदान करता है। इस पॉलिसी के जरिए हर महीने एक निश्चित की जमा कर सकते हैं जो निश्चित समय में, जरूर समय में ब्याज सहित रुपए को निकाल सकते हैं, एक निश्चित राशि प्रत्येक महीने अदा करनी होती है और जब आपकी किस्त पूरी हो जाती है तब वे ब्याज के साथ एक बड़ी रकम को निकाल कर बेटियों की शादी या उनके पढ़ाई में लगा सकते हैं। यह बीमा सिर्फ और सिर्फ बेटियों के नाम पर चलाई गई है और इसका लाभ बेटियों मिलेगा । बेटियों के नाम से है एक तय की गई निश्चित किस्तों को निश्चित समय तक जमा किया जाता है और जब पूरा किस्त होता है तब अपनी इच्छा अनुसार उसे राशि को निकाला जा सकता है।
यह भी जाने आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना है
चलिए दोस्तों यहां पर हम बात कर लेते हैं की किस्त किस प्रकार से अदा करनी है और कितनी अदा करने पर कितना मिलेगा। यदि आप प्रतिदिन 75 रुपए जमा करते हैं तो एक निश्चित किस्त के बाद आपका किस्त पुरा हो जाएगा फिर आपको वहां से वापसी 11 लख रुपए तक की हो सकता है। यदि आप किस्त के रूप में प्रतिदिन 151 रुपया जमा करतेजते हैं तब एक निश्चित किस्त पूराह जाने के यहां से बीमा कंपनी से लगभग 51 लख रुपए ले सकते हैं। इसी तरह का कई प्रकार की किस्त होगी जो आप प्रतिदिन जैसा या जितना रुपए जमा करेंगे उस हिसाब से यह छोटी रकम धीरे-धीरे बड़ी रकम में बदल जाएगी जिससे आपको काफी सहूलियत मिलेगी।
इसका नियम क्याह है और कौन-कौन से है
- बेटियों के माता या पिता का उम्र कम से कम 18 होना चाहिए
- बेटियों के माता या पिता का उम्र अधिकतम 50 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए
- पिता और माता के स्त्री की आयु 1 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
- न्यूनतम बीमा कम से कम एक लाख का माता-पिता को करवाना होगा
- इसमें समय कम से कम 13 साल के लिए रहेगा
- इस पॉलिसी में अधिकतम समय 25 वर्ष तक रहेगा
जो माता या पिता इस पॉलिसी को लेते हैं मान लेते हैं राम नाम का एक पिता इस पॉलिसी को लिया सारे नियम सारे शर्त को मानते हुए। राम ने एक निश्चित कस्त प्रतिदिन जमा करने लगा मान लेते हैं इसी बीच में अर्थात कि पूरी किस्त जमा करने से पहले राम की मृत्यु हो जाती हैं, तब राम के परिवार को आगे का कोई भी किस्त नहीं देना पड़ेगा, बदले में राम को परिवार एक निश्चित राशि दी जाएगी ताकि राम के परिवार अपना भरण पोषण कर सके और आजीवन देते ही रहता है।
इस बीमा में निवेश करने पर ग्राहक को कोई टैक्स नहीं लगती है। मान लेते हैं कि किसी का पूरी किस्त जमा हो गया वह अपनी किस्त

Leave a Comment