Sports

भारत से कूटाने के बाद भी फातिमा सना की हेकरी नहीं हुई कम

भारत से कूटाने के बाद भी फातिमा सना की हेकरी नहीं हुई कम, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा अगर इस स्कोर पर रोकते..?

 

भारत से कूटाने के बाद भी फातिमा सना की हेकरी नहीं हुई कम, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा अगर इस स्कोर पर रोकते..?

 

वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेटर ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12वें वनडे जीत है। पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने अजीब बयान दिया जो सही नहीं लगा। जानिए पूरी खबर

 

पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना की आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप मैं भारतीय टीम से कूटने के बाद भी हकारी काम नहीं हुआ । उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत को दोष के स्कोर से अंदर पर रोका होता तो कुछ और ही बात थी। भारतीय टीम ने 248 का टारगेट दिया फिर पाकिस्तान की टीम मात्र 48 ओवर में 159 रन ही बना पाई, और इतनी कम रन पर ही भारतीय टीम के सामने ढेर हो गई। भारतीय टीम ने कोलंबो के मैदान पर 88 रनों से जीत हासिल की। या भारत की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांचवी और वनडे में लगातार 12वीं जीत है। पाकिस्तानी महिला वनडे क्रिकेट में भारत से कभी नहीं जीत हासिल की है वह पाकिस्तानी टीम जितना बार भारतीय महिला टीम के सामने मैच खेली है सभी हारी है। सना ने हाई वोल्टेज मैच से पहले कहा था कि रिकार्ड टूटने के लिए होते हैं लेकिन भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दिया।

 

भारत से हारने के बाद 22 वर्षीय फातिमा सना ने कहा कि ” पावर प्ले में हमने बहुत ज्यादा रन लुटाया” एक्स्ट्रा रन भी दिया। डेथ ओवरों में भी यही हाल रहा था। जब हमने गेंदबाजी की तो मैं बोल सकता तो ज्यादा रन नहीं दे पाता। डायनेमिक ( 10 ओवर में 69 रन देखकर चार विकेट लिए ) लेकिन सिम और स्विंग को लेकर मुझे थोड़ी सी दिक्कतों की सामना करना पड़ा क्योंकि इन दोनों को रोकना इतना आसान नहीं था। मैं उन्हें लगातार यही बता रही थी मुझे लगता है कि वह अगले मैच में ठीक रहेगी। अगर हम भारतीय टीम को दोष के अंदर रोक लेती तो यह हमारे लिए अच्छा होता। लेकिन हमने भारत को 200 पर नहीं रोक पाया और भारतीय टीम ने 248 रन बना दिया। उन्होंने कहा कि मेरा अभी मानना है कि आज की हमारी बैटिंग लाइनअप अच्छी थी क्योंकि टॉप-5 में प्योर बल्लेबाजी है। उन्होंने आगे आकर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी। स्थिति को देखते हुए मुझे बल्लेबाजी करनी होगी।

 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यह कहा कि पाकिस्तानी टीम को हराने के बाद ” जीत से बहुत खुश हूं ” यह एक अहम जीत थी, क्योंकि जितना मजा पाकिस्तानी टीम को हराने में आता है उसका बात ही अलग है, हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमारी टीम की तरफ से गेंदबाजी शानदार रही और क्रांति गेंद ने बेहतर प्रदर्शन किया। रेणुका शर्मा ने भी अच्छा साथ दिया। उन्होंने कहा हमने कई मौके बनाए, कुछ कैच छोड़े भी लेकिन जीत में खुशी हुई। पिच के बारे में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा,‌ इस पीच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हमारा लक्ष्य था लंबा साझेदारी के साथ ज्यादा रन बनाना लेकिन यह नहीं हो पाया। बारिश होने के कारण पिच थोड़ी सी धीमी हो गई थी, हरमन प्रीत ने कहा हमने सोचा कि विकेट बचाए रखें फिर अंत में रिचा ने हमें 30 हम रन दिए। फिलहाल यह जीत मिलने से बहुत संतुष्ट हूं। जब हम भारत वापस लौटेंगे तो इसलिए को बनाए रखेंगे ताकि अगली मैच में भी हम जीत हासिल कर पाए। और उन्होंने कहा कि अब हम जहां मैच खेलेंगे हमें उम्मीद है कि वहां की पिच अच्छा होगा। भारत को टूर्नामेंट में तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ( 9 अक्टूबर विशाखापट्टनम ) से गिरने वाली है।

 

और जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से गिरेगी तो हमें यह उम्मीद है कि पाकिस्तान की तरह ही साउथ अफ्रीका को भी हराकर हमारी टीम जीत हासिल करेगी और हासिल करने के बाद आगे बढ़ेगी और आगे जो मैच खेलेगी वह सभी माचो में जीत हासिल करेगी और हमें कब भी जिताएगी यह उम्मीद है हमें।

Leave a Comment