Business Idea

बकरी पालन व्यापार लोन आवेदन 2025: बकरी पालन में 10 लाख तक की लोन

बकरी पालन व्यापार लोन आवेदन 2025: बकरी पालन में 10 लाख तक की लोन मिलना शुरू हुआ।

बकरी पालन व्यापार लोन आवेदन 2025: बकरी पालन में 10 लाख तक की लोन मिलना शुरू हुआ। 

 

नमस्कार दोस्तों, आज के हम इस लेख में आपको बताएंगे की बकरी पालन का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं और उसके लिए बकरी पालन बिजनेस लोन अप्लाई कैसे कर सकते हैं, यह बहुत ही अच्छा बिजनेस है क्योंकि बकरी का दूध मीट सब बिकता है और इसे भारत में लोग बहुत ही आनंद लेकर कहते हैं, भारत में बहुत सारे लोग यह काम कर रहे हैं और सरकार भी अपनी तरफ से पूरी मदद कर रही है, तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि इसका लोन आपको किस प्रकार से मिलेगा तो आप इसलिए को पूरी ध्यान पूर्वक पड़े।

 

बकरी पालन आखिर क्यों अच्छा बिजनेस है। 

 

बकरी पालन एक छोटा सा बिजनेस है जो गांव घर में बड़े ही आसानी से शुरू हो सकता है, और जैसा कि आपको पता होगा कि बकरी हर 6 महीने पर बच्चे देती है, जिसमें बच्चों की संख्या 3 से 4 होती है, भारत में बकरी का बाजार बहुत बड़ा लगता है जिससे लोग पाल करके अपना भरण पोषण करते हैं, और लोग बड़े ही चॉइस के साथ इसका दूध मीट खाते हैं। 2025 में सरकार कह रही है कि पशुपालन से कितनों को इनकम दोगुनी हो सकती है, नाबार्ड की रिपोर्ट से पता चला है कि बकरी पालन से बड़े ही आसानी से दो से ₹300000 की कमाई हो सकती है, अगर आप के पास 20 से 30 बकरियां हो, तो आप यह बिजनेस से अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं, और यह बिजनेस बहुत ही कम जगह में होता है चारा भी सस्ता मिलता है या अगर आप गांव घर में होते हो तो आपको पता है कि चार के लिए कोई दिक्कत नहीं होता है क्योंकि आप पेड़ पौधे की पत्ता बकरियों को खिला सकते हैं जो कि गांव में बड़े ही आसानी से मिल जाता है।

 

सरकार‌ की क्या योजना है बकरी पालन लोन के लिए

 

भारत सरकार ने बकरी पालन लोन के लिए कई स्कीम चलाई है।

 

1• नेशनल लाइव स्टॉक मिशन ( NLM ): यह सबसे बड़ी स्कीम है, यहां 25% से 50% तक की सब्सिडी मिलती है, और खासकर SC / ST को ज्यादा मिलती है, लोन 300 50 लाख तक मिल सकती है, इसका आवेदन करने के लिए आपको UdyamiMitra Portl पर जाकर ऑनलाइन करना होगा।

 

2• मुद्रा योजना: छोटे-मोटे बिजनेस के लिए शिशु लोन 50000 तक दिया जाता है, और तरुण 10 लाख तक बकरी पालन के लिए परफेक्ट है।

 

3• कृषक बकरी पालन योजना: हिमाचल प्रदेश में 60% सभी मिलती है और बकरियां भी दी जाती है जैसे 10 मादा + 2 नर. जिससे आप बड़े ही आसानी से बकरी पालन का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

 

4• मुख्यमंत्री भेड़ बकरी पालन उत्थान योजना: हरियाणा में सेल्फ एंप्लॉयमेंट के लिए मदद मिलता है।

 

कौन-कौन से बैंक लोन देती है

 

बैंक: union Bank of India, SBI, IDBI, भी लोन देती है, union Bank से आप 50000 से 10 लाख तक की लोन ले सकते हैं, बकरी पालन के लिए इंटरेस्ट रेट 7.5% से शुरू होता है।

 

बकरी पालन बिजनेस लोन अप्लाई के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट 

 

• आधार कार्ड या वोटर आईडी

• राशन कार्ड

• बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप

• अगर सब्सिडी चाहिए तो जाति प्रमाण पत्र अगर SC/ST होगी तब।

 

यह सभी डॉक्यूमेंट लेकर आप लोन का आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आपको सही से फॉर्म भरना होगा जिस प्रकार से वहां पर भरने के लिए कहा जाएगा आपको से इस प्रकार से भरना होगा।

 

सही से आवेदन कैसे करें

 

• सबसे पहले अपना प्रोजेक्ट प्लान बताना होगा कि कितना पैसा चाहिए और कितनी बकरियां।

• LNM के लिए UdyamiMitra वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन फॉर्म भरिए।

• पूरा आवेदन भरने के बाद स्टेट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी पूरी अच्छी तरह से चेक करेगी।

• बैंक से लोन सेक्शन होगा।

• फिर सब्सिडी अपूर्व होगी DAHD से पैसा मिल जाएगा।

 

ऑनलाइन अप्लाई आसान 

 

अगर प्राइवेट बैंक जैसे Lendingkart से अगर आप लोन लेते हैं तो अप्लाई आसान होगा। काम डॉक्यूमेंट लगेगा, 2025 में अप्लाई करने का समय शुरू होता है कुछ स्कीम में।

Leave a Comment