नई सुकन्या योजना बेटियों के लिए सरकार ने बहुत बड़ी कदम उठाया है इसमें सरकार की सहायता से एक बचत योजना लाया गया है माता-पिता या बटियों के जो भी अभिभावक होंगे वह वीडियो के भविष्य के लिए धन का संचय या एकत्रित करने का एक अच्छा और नया तरीका है। नई सुकन्या योजना के तहत अभिभावक या उनके मता-पिता अपने नजदीकी डाकघर से बेटियों के नाम पर बचत खाता खुलवाकर बेटि के लिए धन को या रुपए को एकत्रित कर सकते हैं।
यह योजना के अंतर्गत जब बेटियों की आयु 21 वर्ष हो जाए तब बेटियों के माता-पिता या उनके अभिभावक एकत्रित की गई मोटे धनराशि को निकाल सकते हैं और उनका उपयोग बेटियों के विवाह या उनके आवश्यक साधनों में कर सकते हैं।
नई सुकन्या योजना क्या है?
सुकन्या समृद्धि योजना मोदी सरकार की सहायता से चलाईजने वाली एक बहुत बड़ी योजना है, यह योजना 2015 में लाया गया क्योंकि भारत के लिंगानुपात में बेटियों की लिंगानुपात लड़कों की अपेक्षा काम थी इसलिए मोदी सरकार ने या कहे तो भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लाया जिसके तहत सुकन्या समृद्धि योजना का सृजन किया गया।
नई सुकन्या समृद्धि योजना में किस्त के रूप में प्रत्येक साल 250 रुपया की राशि जमा कर अधिकतम डेढ़ लाख रुपया तक की किस्त जमा करके इस योजना लाभ ले सकता है। लड़कियों के शादी-विवाह तथा उसके उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना को अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इस योजना के तहत लड़कियों को योजना का लाभ लेने के लिए सुविधा हो किसी प्रकार की और सुविधाक का सामना करना ना पड़े।
सुकन्या समृद्धि योजना के कुछ खास नियम क्या है?
- सुकन्या समृद्धि योजना में किए गए जमा धन पर आयकर विभाग अधिनियम धारा 80 के C के तहत डेढ़ लाख रुपए तक की धनराशि प्राप्त कर सकता है।
- इस योजना में छूट का भी प्रावधान किया गया है।
- इसमें तिमाही ब्याज दर भी शामिल किया गया है।
- जैसे की 2025 में ब्याज की दर 8.2% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज है।
सुकन्या समृद्धि योजना 2025 में कौन-कौन से नियम आए हैं।
- जो भी लड़कियां खाता खुलवानी चाहती है उसकी उम्र 10 वर्ष से कम होना अति आवश्यक है।
- लड़कियों के मता-पिता या उनके अभिभावक समृद्धि सुकन्या योजना में खाता खुलवा सकते हैं।
- यह योजना जिस देश में होगी अर्थात भारत के निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- एक परिवार में दो या दो से अधिक खाता खोले जा सकते हैं।
- प्रत्येक वर्ष खाता खुलवाने के बाद 250 रुपया जमा करना जरूरी माना गया है।
- या जिनका आर्थिक स्थितिथि अच्छा है वह 1 साल में अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपया जमा कर सकता है।
- पैसा जमा करने की विधि यह है कि कोई भी मता-पिता या अभिभावक पैसे को नगद कैश के रूप में जमा कर सकता है या चेक की सहायता से जमा कर सकता है या ऑनलाइन भी जमा कर सकता है या डीडी माध्यम से भी अपने रुपए को अपने खुलवाए गये खाते में जमा कर सकता है।
- लड़कियों के आयु की बात करूं तो जब लड़कियोंक आयु 18 वर्ष तक हो गया है तब तक आप खाते खुलवाने के दिन से 18 वर्ष की आयु तक जमा कर सकता है।
- यदि लड़कियों की आयु 18 वर्ष हो गई है आप उनका शादी करना चाहते हैं इसके लिए आप पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको लड़कियों के शादी से एक माह पहले या तीन माह बाद तक आपको 18 वर्ष उम्र का प्रमाणपत्र देना होगा ताकि आपको एकत्रित की गई रुपए को पाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
- यदि लड़कियों की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु प्रमाणपत अभिभावक या उनके माता-पिता की गई धनराशि को
Leave a Comment