खान सर हॉस्पिटल बनाकर के तैयार भारत का नंबर वन हॉस्पिटल बन कर हुआ तैयार
- जैसा की आप लोग जानते हैं की मशहूर शिक्षक खान सर ने एक हॉस्पिटल बनवाया है जिसका नाम खान सर हॉस्पिटल रखा गया है।
- इस अस्पताल को बनाने को लेकर खान सर ने लगभग 99 कट्ठा जमीन खरीदे हैं ।
खान सर हॉस्पिटल के बारे में जानने से पहले थोड़ा सा खान सर के बारे में जानने की कोशिश कर लते हैं।
खान सर:- कहा जाता है कि खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश देवरिया जिला के मिडिल क्लास परिवार में हुआ था । खान सर की मां एक हाउस वाइफ थी तथा पिता मजदूर थे। खान सर एक शिक्षक हैं जो पटना में रह कर निजी कोचिंग चलाते हैं। खान सर के उदय के बारे में बात करूं तो कोविड के समय पटना में अपने निजी कोचिंग में व्हाइट बोर्ड पर ऑफलाइन बच्चों को पढ़ाया करते थे लेकिन जब कोविड की लहर काफी तेजी से बढ़ने लगी तब भारत सरकार के आदेश अनुसार लॉकडाउन लगाया गया जिस कारण खान सर ने सभी बच्चों ऑनलाइन माध्यम से पढ़ने के लिए यूट्यूब चैनल खोलें यूट्यूब के माध्यम से पढ़ना स्टार्ट किया और धीरे-धीरे सारे छात्र यूट्यूब पर खान सर से जुड़ने लगे इसी तरह धीरे-धीरे मिलियन में छात्र और छात्राओं ने यूट्यूब पर खान सर से पढ़ने लगे और यहां खान सर फेमस होने लगे। खान सर ने अपने आत्मविश्वास और मेहनत की वजह से काफी विख्यात हुए तथा धन भी अर्जित किए। फिर खान सर ने एजुकेशन लॉन्च किया जिसके जरिए पे कोर्सेज छात्रों के लिए उपलब्ध करवाए । वर्तमान में खान सर ऑफलाइन, ऑनलाइन तथा अपने एजुकेशन अप की मदद से बच्चों को पढ़ने का काम करते हैं। इनका इतिहास तथा वर्तमान पटना बिहार से ही है।
कहा जाता है कि 24 अप्रैल 2021 को खान सर ने फ्रांस और पाकिस्तान पर एक वीडियो अपने YouTube channel के माध्यम से अपलोडकया और वह वीडियो काफी वायरलह गया जिससे खान सर को एक नई पहचान मिली। शुरुआत में खान सर को लेकर तथा उनके को लेकर लोगों के बीच में काफी मतभेद था क्योंकि खान सर को बहुत लोग उन्हें हिंदू समझते थे तो वही बहुत सारे लोग मुस्लिम समझते थे। हिंदू समझने का मुख्य कारण यह था कि खान सर रक्षाबंधन मनाते थे वहीं दूसरी तरफ उनका नाम खान था जो मुस्लिम समुदाय से संबंध रखता है।
लेकिन खान सर के शादी के बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो गया कि खान सर मुस्लिम समुदाय से है लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि खान सर के अंदर ना हिंदू न मसलमान जैसी मसाला है, वह सिर्फ अपने आपको एक सच्चे भारतीय शिक्षक मानते हैं!
अभी-अभी कुछ दिन पहले खान सर ने रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी परीक्षा को लेकर प्रदर्शन भी किये।
खान सर अस्पताल के बारे में बात कर ले तो इस अस्पताल में लगभग अधिकांश प्रकार के बीमारी वाले मरीजों के लिए इलाजक व्यवस्था की गई है, खान सर हॉस्पिटल में एक और खास बात है मरीज को मरीज नहीं बल्कि गेस्ट नाम जाना जाएगा।
खान सर हॉस्पिटल में खान सर के डॉक्टर ने तथा हॉस्पिटल मैनेजमेंट टीम ने विदेश से नए-नए तकनीक वाली मशीन मंगवाई गई है जिससे गेस्ट का इलाज करना काफी आसान हो जाए। जैसे एक्स-रेमश, ब्रायन चेक अप मशीन, बॉडी चैकअप मशीन आदि।
इस अस्पताल में सबसे सस्ता इलाज करने की बात कही गई है कहा गया है कि यह भारत का सबसे सस्ता हॉस्पिटल होगा जहां सबसे कम कीमतों पर इलाज कियाजएगा। इस अस्पताल में ऑपरेशन तथा ICU की व्यवस्था की गई है। कहां जा रहा है खान सर हॉस्पिटल में भारत के नंबर वन डक्टर को मौका दिया जाएगा गेट्स गेट्स को इलाज करने के लिए।
इस अस्पताल में गरीब से गरीब लोगों के लिए काफी अच्छी व्यवस्था किया गया है कोई भी गरीब पैसे नहीं रहने के कारण मजबूर नहीं होंगे। अपना इलाज काफी आसानी से कर सकते हैं अब कोई गरीब इलाज के बिना नहीं मारेगा।
दोस्तों का सकते हैं की खान सर ने गरीब लोगों के लिए बहुत ही सुंदर, आदरणीय, कर्म योग्य, पुण्योग्य , तथा परोपकारी कार्य कर रहे हैं।
वर्तमान में खान सर की बात करूं तो शिक्षा के लाइन में पटना में काफी उपल्बंधिया प्राप्त कर ली


Leave a Comment