एशिया कप में सुपर -4 का क्या है फॉरमैट, भारत को फाइनल में जाने के लिए क्या करना होगा
एशिया कप 2025 Super -4 Format :- जैसा कि आपको जानकारी के लिए बता दो कि भारतीय टीम एशिया कप सुपर फॉर्मेट में पहुंच गई है. आखिर टीम इंडिया को इस राउंड में क्या करना होगा कि फाइनल में भी जगह पक्की हो जाए, लिए हम सभी अब एशिया कप के सुपर -4 का फॉर्मेट जानते हैं अच्छे से।
Team India in Asia Cup 2025 :- एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबला रविवार को रात 8:00 बजे 28 सितंबर को खेला जाने वाला है। इस टूर्नामेंट की सुपर -4 टीमों के नाम आ गए हैं। हम आपको बता दें कि भारत सुपर -4 में सबसे पहले पहुंच गई थी, वहीं पाकिस्तान बांग्लादेश और श्रीलंका ने भी सुपर -4 में जगह बना ली है. लेकिन टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना चाहिए. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना होगा जैसे में एक के बाद एक सभी टीमों को हराना होगा। और भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती श्रीलंका बन सकती है. जो ग्रुप बी में तीनों के तीनों मैच जीतने वाली टीम है. तू ऐसे में कहीं ना कहीं श्रीलंका को हराना कठिनाई हो सकती है।
एशिया कप में सुपर -4 का फॉर्मेट
एशिया कप सुपर -4 फॉरमैट चारों टीम जो पहुंचे हैं उन्हें आपस में एक-एक मैच खेलना होगा। आखिर में जो दो टीमों के सबसे ज्यादा अंक होंगे वही टीम एशिया कप 2025 में क्वालीफाई करेंगी. भारत के लिए थोड़ी सी कठिनाई यह है कि भारत को सुपर -4 में पहुंचने के लिए तीन मैच खेलना होगा. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा और दूसरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना होगा और सबसे आखिर में श्रीलंका से भिड़ना होगा, भारत का सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय टीम के अनुसार रात 8:00 से शुरू होगा।
1. भारत का सुपर -4 में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ रविवार 21 सितंबर को होगा।
2• टीम इंडिया बुधवार 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरेगी।
3. भारत की सुपर -4 की आखिरी लड़ाई शुक्रवार को 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाएगी।
आखिर कैसे फाइनल में पहुंचेगी भारत क्योंकि आगे खड़ी है दीवार
टीम इंडिया को एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए तीन में से दो मुकाबला जीतना अति आवश्यक है। अगर भारत को फाइनल में पहुंचना है तो पहले पाकिस्तान को हराना होगा फिर इसके बाद बांग्लादेश को हराना होगा वही और अगर टीम इंडिया श्रीलंका को भी हराने में कामयाब हो गई तो तब टेबल टॉपर बनाकर सीधे फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी, वही बात कर ले अगर टीम इंडिया तीन में से दो मुकाबले ही जीत पाती है तो, तो उन्हें ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना होगा. क्योंकि टीम इंडिया को वह दोनों जीत बेहतर अंक से हासिल करना होगा जिसे आखिर में नेट रन रेट की वजह से टीम इंडिया को बाहर न होना पड़े और टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सके अच्छे से.
टीम इंडिया के लिए चुनौती
टीम इंडिया के लिए आखिर कैसे चुनौती है। देखिए टीम इंडिया के ऊपर हम भारतीय इस एशिया कप 2025 में चाहते हैं कि भारत फिर से या एशिया कप का ट्रॉफी उठाएं जिसके लिए टीम इंडिया भी कहीं ना कहीं अपना पूरा योगदान देगी और हम भारतीयों का सपना पूरा करने में सरकार करेगी। और जैसा कि आपको पता होगा t20 वर्ल्ड कप की तरह एशिया कभी हार 2 साल में एक बार होती है। और यह 2 साल में एक बार होने के कारण हम चाहते हैं की टीम इंडिया यह ट्रॉफी को उठा और हम भारतीयों के लिए खुशी का माहौल बनाएं। हालांकि टीम इंडिया के लिए यह ट्रॉफी उठाना आसान नहीं होगा क्योंकि और भी टीम बहुत सारी ऐसी है जो चाहती है कि वह भी ट्रॉफी उठाएं। जिसके लिए टीम इंडिया को उन सभी टीमों को मात देना होगा।


Leave a Comment